पहलवान गंगा में बहाएंगे अपने पदक, करेंगे इण्डिया गेट पर आमरण अनशन
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे ये पहलवान रविवार को वहाँ से लौट आए थे दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद
भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर धरना देने वाले पहलवान मंगलवार शाम छह बजे अपने पदक हरिद्वार में गंगा में बहा देंगे। इसके बाद ये पहलवान दिल्ली में इण्डिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे ये पहलवान रविवार को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के बाद वहाँ से लौट आए थे।
साक्षी मलिक ने आज कहा कि पदक गंगा में बहाने के बाद इण्डिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे। साक्षी ने कहा कि उन्होंने ये पदक पवित्रता से हासिल किए थे। साक्षी मलिक ने कहा कि ये पदक पहनाकर तेज़ सफ़ेदी वाला तन्त्र सिर्फ़ अपना प्रचार करता है, फिर उनका शोषण करता है। साक्षी ने कहा अपने पदक राष्ट्रपति और प्रधानमन्त्री को नहीं लौटाएंगे क्योंकि उन्होंने उनकी कोई सुध नहीं ली।