60 हज़ार करोड़ रुपये की कमीशन और रिश्वतखोरी की सच्चाई सामने आई है – काँग्रेस
राफ़ेल मामले में काँग्रेस ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय से निष्पक्ष जाँच की की है माँग
फ़्राँस से 36 राफ़ेल लड़ाकू विमान ख़रीदने में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काँग्रेस ने कहा है कि 60 हज़ार करोड़ रुपये की कमीशन और रिश्वतखोरी की सच्चाई सामने आई है। राफ़ेल मामले में काँग्रेस ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय से निष्पक्ष जाँच की माँग की है।
राफ़ेल विमान सौदे पर दिल्ली में काँग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राफ़ेल विमानों की ख़रीद में बिचौलियों और कमीशनखोरी को बढ़ावा दिया गया है। सुरजेवाला ने कहा कि फ़्राँस की राफ़ेल विमान बनाने वाली कम्पनी दसॉल्ट ने यह बात स्वीकार की है कि उसने भारत के साथ राफ़ेल विमान डील में एक बिचौलिए को 1.1 मिलियन यूरो उपहार के रूप में दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी समय है कि वह इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करे।