देश का क़ानून बड़ा है, आपकी नीति नहीं – ट्विटर से संसदीय समिति
आईटी क़ानून को लागू करने में हो रही देरी को लेकर काँग्रेस साँसद शशि थरूर की अगुवाई में गठित संसदीय समिति ने फ़ेसबुक और ट्विटर समेत कई बड़े सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स को तलब किया था
भारत की संसदीय समिति ने ट्विटर की ओर से प्राइवेसी पॉलिसी का हवाला दिए जाने पर ट्विटर इण्डिया के अधिकारियों को कड़े शब्दों में कहा है कि देश का क़ानून बड़ा है, आपकी नीति नहीं। आईटी क़ानून को लागू करने में हो रही देरी को लेकर काँग्रेस साँसद शशि थरूर की अगुवाई में गठित संसदीय समिति ने फ़ेसबुक और ट्विटर समेत कई बड़े सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म्स को तलब किया था। संसदीय समिति ने ट्विटर के अधिकारियों को 18 जून, 2021 की शाम को उसके सामने पेश होने के लिए समन जारी किया था जिस कारण ट्विटर इण्डिया के प्रतिनिधि संसदीय समिति के सामने पेश हुए।
ट्विटर इण्डिया के प्रतिनिधियों ने सोशल मीडिया मंच के दुरुपयोग और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के मुद्दे पर अपना बयान दर्ज कराया। संसदीय समिति ने ट्विटर के रवैये को लेकर उसके अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
याद रहे कि आईटी नियमों का पालन नहीं करने को लेकर भारत सरकार ने 17 जून, 2021 को ट्विटर कम्पनी से क़ानूनी संरक्षण छीन लिया था।