उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या पहुँची 261

बालासोर के बहानगा बाज़ार स्टेशन के पास शाम क़रीब सात बजे हुआ यह हादसा

उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या 261 हो गई है। इस हादसे में 900 से ज्यादा लोग ज़ख़्मी हुए हैं। यह हादसा बालासोर के बहानगा बाज़ार स्टेशन के पास शाम क़रीब सात बजे हुआ।
रेलवे अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले शालीमार-चेन्नई कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस पटरी से उतरी और इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट गए। इसके बाद दूसरी तरफ़ से आ रही यशवन्तपुर-हावड़ा ऐक्सप्रैस पटरी पर पलटे इन डिब्बों से टकरा गई जिससे इन दोनों ट्रेनों की कुछ बोगियां पटरी से उतर गईं और दूसरी पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराईं। इस तरह कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस के इंजन समेत कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.