देश नरेन्द्र मोदी की मणिपुर की बात का इन्तज़ार कर रहा है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं कहा है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि पूरा देश प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की मणिपुर की बात सुनने का इन्तज़ार कर रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक भी शब्द नहीं कहा है। खड़गे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मोदी सरकार का कोई भी प्रोपेगैण्डा मणिपुर हिंसा में उनकी घोर विफलताओं पर पर्दा नहीं डाल सकता।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर मोदी जी वाकई मणिपुर के विषय में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले वहाँ के मुख्यमन्त्री बीरेन सिंह को बर्ख़ास्त करें। खड़गे ने कहा कि सभी पक्षों से बातचीत शुरु करें और साझा राजनैतिक रास्ता निकालें।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उग्रवादी संगठनों और असामाजिक तत्त्वों से उनके द्वारा चुराए गए हथियार ज़ब्त करें। खड़गे ने कहा कि सुरक्षा-बलों की मदद से ब्लॉकेड ख़त्म करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए। खड़गे ने कहा कि घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.