तेलंगाना के नए मुख्यमन्त्री के तौर पर लेंगे रेवन्त रेड्डी सात दिसम्बर को शपथ
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को किया तेलंगाना विधायक दल के नेता (सीऐलपी) के रूप में रेवन्त रेड्डी का चयन
तेलंगाना के नए मुख्यमन्त्री के तौर पर तेलंगाना प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष रेवन्त रेड्डी सात दिसम्बर को शपथ लेंगे। काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को तेलंगाना विधायक दल के नेता (सीऐलपी) के रूप में रेवन्त रेड्डी का चयन किया।
विधायक दल के नेता चुनने के लिए सोमवार को हैदराबाद में काँग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। विधायक दल की बैठक में एक प्रस्ताव पारित करके विधायक दल के नेता के चयन के लिए काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया गया था। इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी माणिक राव ठाकरे और कर्नाटक के उप-मुख्यमन्त्री व पर्यवेक्षक डी. के. शिवकुमार ने मल्लिकार्जुन खड़गे को एक रिपोर्ट सौंपी। इसके बाद खड़गे ने रेवन्त रेड्डी के नाम पर तेलंगाना के नए मुख्यमन्त्री के तौर पर मोहर लगाई।