राहुल गाँधी के जहाज़ को नहीं उतरने दिया गया एर्नाकुलम में नौसेना एयरपोर्ट पर
राहुल आज पहुँचे थे एर्नाकुलम के मरीन ड्राइव में महिला काँग्रेस राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करने
राहुल गाँधी के जहाज़ को शुक्रवार को एर्नाकुलम में नौसेना एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया गया है। राहुल आज एर्नाकुलम के मरीन ड्राइव में महिला काँग्रेस राज्य सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुँचे थे।
एर्नाकुलम के ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद शियास ने आज कहा कि राहुल गाँधी के जहाज़ को एर्नाकुलम में नौसेना एयरपोर्ट पर उतरने नहीं दिया गया। मोहम्मद शियास ने कहा कि रक्षा मन्त्रालय ने पहले जहाज़ के उतरने की इजाज़त दी थी, लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया।
एर्नाकुलम में नौसेना एयरपोर्ट पर जहाज़ के उतरने की इजाज़त नहीं मिलने के बाद राहुल गाँधी के जहाज़ को नेदुम्बसेरी में कोचीन इण्टरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा गया।