विपक्ष ने की अदाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जाँच जेपीसी या ऐससी से कराने की माँग

हिण्डनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर हुआ आज संसद में भारी हंगामा, इसके चलते कर दी गई लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई अगले दिन तक के लिए स्थगित

विपक्ष ने संसद में वीरवार को अदाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जाँच संसदीय पैनल (जेपीसी) या सर्वोच्च न्यायालय (ऐससी) की कमिटी से कराने की माँग की है। हिण्डनबर्ग की रिपोर्ट को लेकर आज संसद में भारी हंगामा हुआ। इस हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।
इस मामले पर हरकत में आते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने सभी बैंकों से अदाणी ऐण्टरप्राइसेस लिमिटेड (एईऐल) को दिए कर्ज़ की जानकारी माँगी है। इसके साथ ही शेयर मार्केट में अदाणी ग्रुप के शेयर में 10 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.