नरेश टिकैत ने रोका पहलवानों को पदक गंगा में बहाने से, सरकार को दिया अल्टिमेटम
नरेश टिकैत ने लिए पहलवानों से उनके पदक और कही उन्हें राष्ट्रपति को देने की बात
भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने पहलवानों को पदक गंगा में बहाने से रोक दिया है। नरेश टिकैत ने पहलवानों को आश्वासन देते हुए केन्द्र सरकार को कार्रवाई के लिए पाँच दिन का अल्टिमेटम दिया। टिकैत ने पहलवानों से उनके पदक लिए और उन्हें राष्ट्रपति को देने की बात कही।
नरेश टिकैत पहलवानों के पदक गंगा बहाने के लिए हरिद्वार पहुँचने की ख़बर लगते ही वहाँ पहुँचे। टिकैत ने पहलवानों से बात कर, केन्द्र सरकार को कार्रवाई के लिए पाँच दिन का अल्टिमेटम दिया। नरेश टिकैत के बात करने के बाद पहलवानों ने हर की पौड़ी में अपने पदक गंगा में बहाने का फ़ैसला टाल दिया।
नरेश टिकैत ने पहलवानों से पदक और मोमैण्टो वाली पोटली भी ले ली और कहा कि इन्हें राष्ट्रपति को देंगे। इसके बाद सभी खिलाड़ी हरिद्वार से अपने घर के लिए रवाना हो गए।