मोदी सरकार ने किया चीन की धमकियों के आगे सरैण्डर, बोले सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि डेपसाँग पहले ही हाथ से जा चुका था, गलवान हिल को भी कैलाश हिल की तरह गिफ़्ट कर दिया गया है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा है कि मोदी सरकार ने चीन की धमकियों के आगे सरैण्डर कर दिया है। सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि डेपसाँग पहले ही हाथ से जा चुका था, गलवान हिल को भी कैलाश हिल की तरह गिफ़्ट कर दिया गया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ चीन की आक्रामकता के बारे वेटर हर दिन क्यों रो रहा है जब प्रधानमन्त्री कहते रहे हैं कि कोई आया नहीं। सुब्रमण्यम ने कहा कि मोदी चीन के हमलावर रुख़ का नाम नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी के कैबिनेट स्तर के सलाहकार बने दो बाबुओं ने भारत को सभी अपमान निगलने को मजबूर किया है।
ग़ौरतलब है कि सुब्रमण्यम स्वामी लगातार नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने चीन के मसले पर दो दिन पहले भी नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था।