मोदी सरकार ने पहन रखा है अपनी धुँधली पड़ गई ‘लाल आँख’ पर रंगीन चीनी चश्मा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज किया तीन साल पहले आज ही के दिन गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ एक झड़प के बाद शहीद हो गए भारत के 20 जवानों को याद
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि मोदी सरकार ने अपनी धुँधली पड़ गई ‘लाल आँख’ पर रंगीन चीनी चश्मा पहन रखा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज तीन साल पहले आज ही के दिन गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ एक झड़प के बाद शहीद हो गए भारत के 20 जवानों को याद किया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मोदी सरकार की ‘लाल आँख’ धुँधली पड़ गई है, जिस पर उसने रंगीन चीनी चश्मा पहन रखा है। खड़गे ने कहा कि विपक्ष में रहकर उनका काम है, देश को चीनी विस्तारवादी नीति के ख़िलाफ़ एकजुट रखना और मोदी सरकार के चीनी चश्मे को उतार फेंकना।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मोदी सरकार की नाकामियों के चलते वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) पर इन तीन सालों में पहले जैसी स्थिति नहीं है। खड़गे ने कहा कि हम 65 में से 26 पैट्रोलिंग पॉइण्ट (पीपी) पर अपना अधिकार खो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद में ये मुद्दा उठाने की कई बार कोशिश की है, लेकिन मोदी सरकार देशवासियों को अन्धेरे में रखना चाहती है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि गलवान पर नरेन्द्र मोदी की क्लीन चिट की वजह से चीन अपने नापाक इरादों में सफल हो रहा है। खड़गे ने कहा कि यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और देश की अखण्डता पर गहरा आघात है।
याद रहे कि तीन साल पहले आज ही के दिन गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प के बाद भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे।