मणिपुर जल गया, ईयू की संसद में चर्चा हो गई, प्रधानमन्त्री ने एक भी शब्द नहीं कहा
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि इस बीच राफेल ने नरेन्द्र मोदी को बैस्टिल डे का टिकट दिला दिया
राहुल गाँधी ने शनिवार को कहा है कि मणिपुर जल गया, यूरोपीय संघ (ईयू) की संसद में भारत के आन्तरिक मुद्दे पर चर्चा हो गई, लेकिन प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने किसी पर एक भी शब्द नहीं कहा है। राहुल गाँधी ने आगे कहा कि इस बीच राफेल ने नरेन्द्र मोदी को बैस्टिल डे का टिकट दिला दिया।
राहुल गाँधी ने मणिपुर हिंसा को लेकर नरेन्द्र मोदी की चुप्पी पर फिर सवाल उठाया। राहुल ने यूरोपीय संघ में भारत के आन्तरिक मामलों पर हुई चर्चा का ज़िक्र करते हुए कहा कि मोदी इस पर भी कुछ नहीं बोले। उन्होंने फ़्राँस के राष्ट्रीय दिवस पर नरेन्द्र मोदी को मुख्य अतिथि बनाए जाने को लेकर भी उन पर निशाना साधा और कहा कि इसका सम्बन्ध राफेल सौदे से है।
ग़ौरतलब है कि भारत सरकार ने आज भारतीय नौसेना के लिए फ़्राँस से 26 नौसेना राफेल लड़ाकू विमान ख़रीदने के फ़ैसले बारे जानकारी दी है।