भारतीय रेल ने चीनी कम्पनी का 471 करोड़ रुपये का करार किया ख़त्म

इस चीनी कम्पनी को 417 किलोमीटर लम्बी रेल-लाइन पर लगानी थी सिग्नल-प्रणाली

भारतीय रेल ने चीनी कम्पनी बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐण्ड डिज़ाइन इनस्टिच्यूट ऑफ़ सिग्नल ऐण्ड कम्यूनिकेशन्स ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड का 471 करोड़ रुपये का करार ख़त्म कर दिया है। इस चीनी कम्पनी को 417 किलोमीटर लम्बी रेल-लाइन पर सिग्नल-प्रणाली लगानी थी।
भारतीय रेल के डैडिकेटेड फ़्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (डीऐफ़सीसीआईऐल) ने करार ख़त्म करते हुए कहा है कि चीनी कम्पनी ने तय शर्तों का उल्लंघन किया है और काम को लेकर लापरवाही बरती है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.