भारत में किसी भी विचार को आत्मसात करने की क्षमता है, अमरीका में बोले राहुल गाँधी
आज अमरीका के साँता क्लारा में कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और नागरिक समाज के बीच बोल रहे थे राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने बुधवार को अमरीका में कहा है कि भारत के पास किसी भी विचार को आत्मसात करने की क्षमता है। राहुल ने कहा कि भारत में सबके विचारों के सम्मान की परम्परा है। राहुल गाँधी आज अमरीका के साँता क्लारा में कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षाविदों और नागरिक समाज के बीच बोल रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत वह देश है जो दूसरों का सम्मान करता है, जो विनम्र है, जो सुनता है और जिसमें प्रेम है। राहुल ने कहा कि नफ़रत को नफ़रत से ख़त्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नफ़रत को प्रेम और स्नेह से ही ख़त्म किया जा सकता है।