अगर पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो इसके लिए विश्व-समुदाय ज़िम्मेदार होगा – इमरान ख़ान
पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री इमरान ख़ान ने कश्मीर के मुद्दे पर विश्व-समुदाय की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान और भारत के बीच कोई युद्ध होता है तो इसके लिए विश्व-समुदाय ज़िम्मेदार होगा। मुज़फ़्फ़राबाद में पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर की विधानसभा के विशेष सत्र को सम्बोधित करते हुए इमरान ने यह भी कहा कि वो कश्मीर की आवाज़ बनेंगे और इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सहित हर वैश्विक मंच पर उठाएंगे।