हिमाचल प्रदेश के गौरव शर्मा बने न्यू ज़ीलैण्ड में साँसद
गौरव ने हैमिल्टन वैस्ट सीट से लेबर पार्टी के टिकट पर 4,386 मतों से की जीत दर्ज
Read More
हिमाचल प्रदेश के ज़िला हमीरपुर के गलोड़ के निवासी गौरव शर्मा न्यू ज़ीलैण्ड में साँसद बने हैं। गौरव ने हैमिल्टन वैस्ट सीट से लेबर पार्टी के टिकट पर 4,386 मतों से जीत दर्ज की है।
गौरव को 15,873 मत प्राप्त हुए जबकि नैशनल पार्टी के नेता टिम मैकिनडो को 11,487 मत मिले।