एक बच्चे के होंठों को चूमने और जीभ को चूमने के लिए कहने पर माँगी दलाई लामा ने माफ़ी
लामा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर, कहा कि अगर उनके इस व्यवहार से उस बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफ़ी माँगते हैं
बच्चे के होंठों को चूमने और अपनी जीभ बाहर निकालकर उसको चूमने के लिए कहने के मामले में दलाई लामा ने सोमवार को माफ़ी माँगी है। लामा ने एक आधिकारिक बयान जारी कर, कहा कि अगर उनके इस व्यवहार से उस बच्चे या उसके परिवार की भावनाएं आहत हुई हैं तो वो माफ़ी माँगते हैं।
दलाई लामा ने कहा कि वो अक्सर मासूम और मज़ाकिया अन्दाज़ में लोगों से शरारत करते हैं। लामा ने कहा कि वो इस घटना के लिए दुनियाभर में अपने सभी समर्थकों से माफ़ी माँगते हैं।
दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें दलाई लामा एक बच्चे को होठों पर चूम रहे हैं। बच्चे को होंठों पर चूमने के बाद लामा ने अपनी जीभ बाहर निकाली और बच्चे से कहा कि क्या वह इस जीभ को चूम सकता है।