कोलम्बिया की अदालत ने नरेन्द्र मोदी और दूसरे लोगों को जारी किया समन

अमरीका में बड़े पैमाने पर नकदी हस्तान्तरण और राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जासूसी सॉफ़्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल जैसे इल्ज़ाम हैं इन पर

कोलम्बिया की एक अदालत यूऐस डिस्ट्रिक कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और दूसरे लोगों को समन जारी किया है। इन पर अमरीका में बड़े पैमाने पर नकदी हस्तान्तरण और राजनीतिक विरोधियों के ख़िलाफ़ जासूसी सॉफ़्टवेयर पेगासस का इस्तेमाल जैसे इल्ज़ाम हैं। इनमें आँध्र प्रदेश के मुख्यमन्त्री वाई. ऐस. जगनमोहन रेड्डी और उद्योगपति गौतम अडाणी के अलावा वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के अध्यक्ष और संस्थापक क्लॉस श्वाब भी हैं।
यह मामला भारतीय मूल के रिचमण्ड के चिकित्सक लोकेश वुयुरु ने दायर किया है। लोकेश वुयुरु आँध्र प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं। वुयुरु ने इल्ज़ाम लगाया है कि नरेन्द्र मोदी, जगनमोहन रेड्डी, गौतम अडाणी और दूसरे लोग भ्रष्टाचार करने में लगे हैं।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.