कोयला वापस आने वाला है, गैस का ख़र्च नहीं उठाया जा सकता, बोलीं निर्मला सीतारमण
इन दिनों अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईऐमऐफ़) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमरीका में हैं निर्मला सीतारमण
भारत की वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब कोयला वापस आने वाला है क्योंकि मुझे लगता है कि अब गैस का ख़र्च नहीं उठाया जा सकता है। निर्मला सीतारमण इन दिनों अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईऐमऐफ़) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमरीका में हैं।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि वास्तव में भारत ख़ुद को एक ताप इकाई के लिए फिर से तैयार कर रहा है। निर्मला ने कहा कि सिर्फ़ भारत ही नहीं बल्कि दूसरे कई देश भी कोयले की तरफ़ वापसी कर रहे हैं।