मोदी सरकार की मीडिया में आई ख़बरों पर हंस रहे हैं चीनी, बोले सुब्रमण्यम स्वामी
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सच्चाई यह है कि चीन भारतीय ज़मीन से हट गया है और भारत भारतीय ज़मीन से हट गया है
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि मोदी सरकार के हवाले से भारतीय मीडिया में आई ख़बरों पर चीनी हंस रहे हैं कि भारत और चीन वास्तविक नियन्त्रण रेखा (ऐलएसी) के दोनों तरफ़ से हट गए हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार के इस दावे पर सवाल उठाया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि सच्चाई यह है कि चीन भारतीय ज़मीन से हट गया है और भारत भारतीय ज़मीन से हट गया है। सुब्रमण्यम ने कहा कि चीन का दावा है कि जो मेरा है वह मेरा है और जो तुम्हारा है वह भी मेरा है।
याद रहे कि हाल ही में केन्द्र सरकार के हवाले से ख़बर आई थी कि भारतीय और चीनी सैनिकों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग पैट्रोलिंग पॉइण्ट 15 (पीपी-15) के इलाक़े से पीछे हटना शुरु कर दिया है। सरकार ने यह दावा किया था कि यह कदम आठ सितम्बर, 2022 को भारत-चीन कोर कमाण्डर स्तर की बैठक के 16वें दौर में बनी सहमति के बाद उठाया गया था।