रोज़गार बड़े उद्योगपति नहीं देते, रोज़गार छोटे व्यापारी देते हैं, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी ने आज किया मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि रोज़गार बड़े उद्योगपति नहीं देते, रोज़गार छोटे व्यापारी देते हैं। राहुल ने आज मध्य प्रदेश के सतना में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि पहले हिन्दुस्तान में लाखों छोटे-छोटे यूनिट हुआ करते थे, जिनसे लाखों युवाओं को रोज़गार मिलता था।
राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी ने छोटे व्यापारियों पर नोटबन्दी और वस्तु एवं सेवा कर (जीऐसटी) लगाकर आक्रमण करना शुरु कर दिया। उन्होंने कहा कि जीऐसटी टैक्स नहीं है, यह छोटे व्यापारियों को ख़त्म करने का हथियार है।