भारत के कई राज्यों में एवियन फ़्लु से हुई भारी संख्या में पक्षियों की मौत

अब तक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और केरल में 84,775 पक्षियों की हो चुकी है मौत

भारत के कई राज्यों में एवियन फ़्लु से भारी संख्या में पक्षियों की मौत हो गई है। अब तक हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और केरल में 84,775 पक्षियों की मौत हो चुकी है। इन राज्यों में से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और केरल में एवियन फ़्लु की पुष्टि हो चुकी है।

मरने वाले पक्षियों में H5N8 और H5N1 वायरस पाए गए हैं। कुछ स्थानों पर कौओं में भी H5N8 वायरस मिला है। हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केरल में एवियन फ़्लु के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हरियाणा के पंचकूला के बरवाला के रायपुररानी क्षेत्र में 70,000 से ज़्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है। हिमाचल के ज़िला काँगड़ा में पौंग डैम झील में एवियन फ़्लु से 2,000 से ज़्यादा प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है। राजस्थान में 471 कौओं समेत 522 पक्षियों की मौत गई है। मध्य प्रदेश में 200 से ज़्यादा पक्षियों की मौत हुई है। गुजरात के ज़िला जूनागढ़ में बत्तख, टिटहरी और बगुला समेत 53 पक्षियों की मौत हो चुकी है। केरल में 50,000 बत्तखों को मारने का आदेश दिया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.