असम राइफ़ल्स ने किया भारत-म्याँमार सीमा के पास फंसे 96 लोगों को एयरलिफ़्ट

आज गुवाहाटी के रक्षा जन-सम्पर्क अधिकारी ने दी यह जानकारी

असम राइफ़ल्स ने सोमवार को भारत-म्याँमार सीमा के पास फंसे 96 लोगों को एयरलिफ़्ट किया है। यह जानकारी आज गुवाहाटी के रक्षा जन-सम्पर्क अधिकारी ने दी।
एयरलिफ़्ट किए गए लोग मणिपुर में हिंसा की वजह से 4 मई से मणिपुर के चन्देल ज़िला में फंसे थे। इन सभी 96 लोगों को असम राइफ़ल्स के कैम्प में रखा गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.