ऐमनैस्टी इण्टरनैशनल ने भारत में रोका अपना काम
ऐमनैस्टी ने कहा कि निराधार व प्रेरित आरोपों को लेकर उसे लगातार बनाया जा रहा है निशाना
ऐमनैस्टी इण्टरनैशनल ने भारत में अपना काम रोक दिया है। ऐमनैस्टी ने कहा है कि उसके खातों को फ़्रीज़ कर दिया गया है जिस कारण वह अपनी सभी गतिविधियों को रोक रहा है। ऐमनैस्टी ने कहा कि निराधार व प्रेरित आरोपों को लेकर उसे लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
भारत के गृह मन्त्रालय ने ऐमनैस्टी के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण, अतिरंजित और सच्चाई से दूर बताया है। गृह मन्त्रालय ने कहा कि ऐमनैस्टी ने इस बयान के द्वारा अपनी उन गतिविधियों से सभी का ध्यान भटकाने की कोशिश की है जो भारतीय क़ानून का उल्लंघन करती हैं। मन्त्रालय ने कहा कि ऐसे बयानों का उद्देश्य अनियमितताओं और अवैध गतिविधियों की विभिन्न एजैन्सियों द्वारा की जा रही जाँच को प्रभावित करना है।