अदाणी जादू से पहुँचे 609 से दो पर, राहुल गाँधी ने नरेन्द्र मोदी पर उठाए सवाल
राहुल गाँधी ने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरी सवाल यह है कि अदाणी का भारत के प्रधानमन्त्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है

Read More
काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत की लोकसभा में कहा है कि अदाणी ‘जादू’ से दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फ़ेहरिस्त में 609वें नम्बर से दूसरे नम्बर पर पहुँच गए। राहुल गाँधी ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर सवाल उठाए कि अदाणी के साथ उनका क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी साल 2014 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फ़ेहरिस्त में सबसे पीछे 609वें नम्बर पर थे। राहुल ने कहा कि ‘जादू’ हुआ तो अदाणी दूसरे नम्बर पर पहुँच गए।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में एक नाम सब जगह सुनने को मिला, अदाणी। राहुल ने कहा कि हिमाचल में सेब की बात होती है तो अदाणी, कश्मीर में सेब तो अदाणी, पोर्ट-एयरपोर्ट तो अदाणी, सड़क पर चल रहे हैं तो अडाणी, सब जगह अदाणी। उन्होंने कहा कि लोगों ने पूछा कि अदाणी को कामयाबी कैसे मिली। राहुल गाँधी ने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरी सवाल यह है कि अदाणी का भारत के प्रधानमन्त्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि अदाणी साल 2014 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की फ़ेहरिस्त में सबसे पीछे 609वें नम्बर पर थे। राहुल ने कहा कि ‘जादू’ हुआ तो अदाणी दूसरे नम्बर पर पहुँच गए।
राहुल गाँधी ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में एक नाम सब जगह सुनने को मिला, अदाणी। राहुल ने कहा कि हिमाचल में सेब की बात होती है तो अदाणी, कश्मीर में सेब तो अदाणी, पोर्ट-एयरपोर्ट तो अदाणी, सड़क पर चल रहे हैं तो अडाणी, सब जगह अदाणी। उन्होंने कहा कि लोगों ने पूछा कि अदाणी को कामयाबी कैसे मिली। राहुल गाँधी ने कहा कि सबसे ज़्यादा ज़रूरी सवाल यह है कि अदाणी का भारत के प्रधानमन्त्री के साथ क्या रिश्ता है और कैसा रिश्ता है।