जोसेफ रोबिनेट बाइडेन जूनियर होंगे अमरीका के 46वें राष्ट्रपति
बाइडेन को 290 और डोनाल्ड ट्रम्प को 214 निर्वाचक मत हुए हैं प्राप्त
डैमोक्रैटिक पार्टी के जोसेफ रोबिनेट बाइडेन जूनियर अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। बाइडेन ने पेनसिलवेनिया और नवादा में जीत के साथ ही ज़रूरी निर्वाचक मण्डल के मतों का 270 का आँकड़ा पार कर लिया था। बाइडेन को 290 और डोनाल्ड ट्रम्प को 214 निर्वाचक मत प्राप्त हुए हैं।
भारतीय मूल की कमला हैरिस अमरीका की अगली उपराष्ट्रपति होंगी। कमला हैरिस अमरीका की पहली अश्वेत और महिला उपराष्ट्रपति बनेंगी।