महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने इनस्टाग्राम अकॉउण्ट पर की अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की घोषणा
भारतीय क्रिकेट टीम के दो खिलाड़ियों महेन्द्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त, 2020 को अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने की घोषणा अपने-अपने इनस्टाग्राम अकॉउण्ट पर की।
वर्ष 2004 में बांग्लदेश के ख़िलाफ़ अपना पहला अन्तर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले महेन्द्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टैस्ट, 350 एक दिवसीय और 98 टी-20 मैच में क्रमश: 4,876, 10,773 और 1,617 रन बनाए हैं। धोनी ने टैस्ट मैच में छह और एक दिवसीय मैच में 10 शतक लगाए हैं। धोनी के नाम एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा स्टपिंग का रिकॉर्ड दर्ज है। धोनी ने 350 एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मैच में 123 बार स्टम्पिंग की है और 100 से ज़्यादा बार स्टम्प करने वाले विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं। धोनी के नाम एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 84 बार अविजित रहने का भी रिकॉर्ड है।
सुरेश रैना ने 226 एक दिवसीय मैच की 194 पारियों में 35 बार नाबाद रहते हुए पाँच शतक और 36 अर्द्धशतक की सहायता से 5,615, 18 टैस्ट मैच की 31 पारियों में एक शतक और सात अर्द्धशतक के साथ 768 रन और 78 टी20 मैच की 66 पारियों में एक शतक और पाँच अर्द्धशतक लगाकर 1,604 रन बनाए हैं। रैना ने 193 आईपीऐल मैच की 189 पारियों में 28 बार नाबाद रहते हुए एक शतक और 38 अर्द्धशतक के साथ 5,368 रन बनाए हैं।