कोरोना-संकट पर काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दो अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य-विशेषज्ञों से की चर्चा
कोरोना-संकट पर काँग्रेस नेता राहुल गाँधी ने दो अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य-विशेषज्ञों से चर्चा की है। ये विशेषज्ञ हारवर्ड यूनिवर्सिटी के आशीष झा और स्वीडन के कैरोलिंस्का इनस्टीच्यूट के जोहान गिसेक हैं।
चर्चा के दौरान आशीष झा ने कहा कि अमरीका, चीन और ऑक्सफ़ोर्ड के कोरोना वैक्सीन के शोध के नतीजे अच्छे हैं और पहली वैक्सीन अगले वर्ष तक आने की उम्मीद है। दूसरी तरफ़, जोहान गिसेक ने कहा कि भारत में सॉफ़्ट लॉकडॉउन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडॉउन सख़्त होगा तो अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी।