भारतीय समुदाय से सम्बन्धित संगठनों ने जेरेमी कॉर्बिन पर लगाई लताड़
अपने घर में झाँकने की नसीहत दी
कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के ख़िलाफ़ जारी प्रस्ताव को लेकर लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन पर ब्रिटेन में भारतीय समुदाय से सम्बन्धित संगठनों ने लताड़ लगाते हुए अपने घर में झाँकने की नसीहत दी है। इन संगठनों ने कॉर्बिन के नाम पत्र लिखकर विरोध जताते हुए कहा है कि लेबर पार्टी के हालिया सम्मेलन में एक आपातकालीन प्रस्ताव पारित किया गया है जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता क्योंकि यह भारत के आन्तरिक मामले में हस्तक्षेप कर रहा है। आपके कैबिनेट मन्त्री ने कहा भी है कि यह प्रस्ताव पक्षपात भरा है। इस पत्र में लिखा गया है कि आपकी पार्टी ने कश्मीर पर ब्रिटिश राजनीतिक पार्टियों के पक्ष का उल्लंघन किया है जिसके अन्तर्गत इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय माना गया है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि लेबर पार्टी की इस हरकत से ब्रिटेन में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ेगा।