सैनिक शासन की परम्परा पाकिस्तान में है जो 33 वर्षों तक सेना के शासन में रहा है – रूपा गांगुली
युगाण्डा के कम्पाला में आयोजित 64वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन की आम सभा में भारतीय संसदीय शिष्टमण्डल की सदस्या रूपा गांगुली ने शनिवार को सम्मेलन में पाकिस्तान के दुष्प्रचार का कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि सैनिक शासन की परम्परा पाकिस्तान में है जो 33 वर्षों तक सेना के शासन में रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय सुरक्षा-बलों द्वारा कश्मीर को बन्धक बनाने का झूठा आरोप लगाया था। रूपा गांगुली ने कहा कि भारत में सैनिक शासन कभी नहीं रहा। इसके साथ ही भारतीय प्रतिनिधिमण्डल ने पाकिस्तान की ओर से कश्मीर-सम्बन्धी मामले उठाए जाने का कड़ा विरोध जताया।
इस सम्मेलन में भारत की ओर से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के नेतृत्व में लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली एवं ऐल. हनुमन्थैया, लोकसभा सांसद अपराजिता सारंगी और लोकसभा की महासचिव स्नेहलता श्रीवास्तव भाग ले रहे हैं। इसके अतिरिक्त राज्य विधानमण्डलों के पीठासीन अधिकारी और सचिव भी इस सम्मेलन में शमिल हैं।