भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं – नरेन्द्र मोदी
संयुक्त राष्ट्र महासभा को सम्बोधित करते हुए भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं। मोदी ने कहा कि हमारी आवाज़ में दुनिया को आतंक के ख़िलाफ़ सतर्क करने की गम्भीरता भी है और आक्रोश भी। उन्होंने कहा कि यह किसी एक देश की नहीं बल्कि पूरी दुनिया और मानवता की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। मोदी ने कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ पूरी दुनिया का एकमत और एकजुट होना ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया उन सिद्धान्तों को ठेस पहुँचाती है जिनके आधार पर संयुक्त राष्ट्र का जन्म हुआ है।