डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ चलाया जाएगा महाभियोग
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ख़िलाफ़ महाभियोग चलाया जाएगा। अमरीका के निचले सदन ‘हॉउस ऑफ़ रिप्रेज़ैण्टेटिव्स’ की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने प्रतिद्वन्द्वी जो बाइडेन को नुकसान पहुँचाने के लिए विदेशी ताक़तों का इस्तेमाल करके अपने पद से सम्बन्धित शपथ का उल्लंघन किया है जो उनकी राष्ट्रपति-पद की शपथ के प्रति बेईमानी, हमारे चुनाव की अखण्डता के साथ विश्वासघात और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन को दर्शाता है।