अमरीका तालिबान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन में कोई बदलाव नहीं करेगा
अमरीका तालिबान के ख़िलाफ़ ऑपरेशन में कोई बदलाव नहीं करेगा। अमरीका ने कहा है कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है और न ही कोई बदलाव किया जा रहा है। याद रहे कि अमरीका और तालिबान के बीच क़तर में हाल ही में आठवें दौर की बातचीत हुई थी जिसके बाद अटकलें थीं कि दोनों पक्ष अगले कुछ दिनों में शान्ति-समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इससे यह माना जा रहा था कि अमरीका अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी सुनिश्चित करेगा। अमरीका ने इन सब बातों को ख़ारिज करते हुए इन्हें ग़लत और अटकलबाज़ी कहा है।