कर्नाटक पिछले 123 वर्षों में सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज उठाया संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में सूखे की स्थिति से प्रभावित कर्नाटक में हुए नुक़सान का मुद्दा
काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा है कि कर्नाटक पिछले 123 वर्षों में सबसे भीषण सूखे से जूझ रहा है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्यसभा में सूखे की स्थिति से प्रभावित कर्नाटक में हुए नुक़सान का मुद्दा उठाया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 223 तालुका सूखे से प्रभावित हुए हैं, जबकि 196 तालुका गम्भीरता परिणाम झेल रहे हैं। खड़गे ने कहा कि आगे चलकर राज्य में पीने के पानी की भी कमी हो सकती है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त फ़सलों के कारण कुल अनुमानित नुक़सान 35,162 करोड़ रुपये है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राज्य ने तत्काल सूखा राहत उपायों के लिए केन्द्र से 18,171 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता माँगी है।