महिलाओं को सत्ता-संरचना का हिस्सा होना चाहिए, महिला सम्मेलन में बोले राहुल गाँधी
राहुल आज कर रहे थे केरल के एर्नाकुलम मरीन ड्राइव में महिला काँग्रेस राज्य सम्मेलन, उत्साह के उद्घाटन के दौरान सम्बोधित
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि महिलाओं को सत्ता-संरचना का हिस्सा होना चाहिए। राहुल आज केरल के एर्नाकुलम मरीन ड्राइव में महिला काँग्रेस राज्य सम्मेलन, उत्साह के उद्घाटन के दौरान सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि हम मूलतः महिलाओं को सत्ता संरचना में लाना चाहते हैं। राहुल ने कहा कि हमारी ज़्यादातर योजनाएं महिलाओं की सहायता के लिए बनाई गई हैं।
राहुल गाँधी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और काँग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई यह है कि महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाना चाहिए। राहुल ने कहा कि स्वतन्त्रता संग्राम की तस्वीरों में आप महात्मा गाँधी जी को हमेशा महिलाओं के साथ खड़े देखेंगे। उन्होंने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में महिलाएं सबसे आगे थीं। राहुल गाँधी ने कहा कि काँग्रेस में कई महिला अध्यक्ष रहीं।
राहुल गाँधी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरऐसऐस) ने अपने इतिहास में कभी भी महिलाओं को अपने खेमे में आने की अनुमति नहीं दी है। राहुल ने कहा कि आरऐसऐस में महिलाओं को सत्ता में हिस्सेदारी की इजाजत नहीं है।