ऐसजेवीऐनऐल को मिला यूपीसीऐल से 200 मैगावॉट सौर ऊर्जा ख़रीदने का आशय-पत्र

यह जानकारी दी मंगलवार को ऐसजेवीऐनऐल के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (ऐसजेवीऐनऐल) को उत्तराखण्ड पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीऐल) से 200 मैगावॉट सौर ऊर्जा ख़रीदने का आशय-पत्र मिला है। यह जानकारी मंगलवार को ऐसजेवीऐनऐल के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक नन्‍द लाल शर्मा ने दी।
नन्‍द लाल शर्मा ने आज कहा कि यूपीसीऐल ऐसजेवीऐनऐल की 1,000 मैगावॉट बीकानेर सौर परियोजना से 2.57 रुपये प्रति यूनिट के टैरिफ़ पर 200 मैगावॉट विदयुत ख़रीदने का इच्‍छुक है। नन्‍द लाल ने कहा कि यह सौर परियोजना सीपीऐसयू योजना के अन्तर्गत राजस्थान में ऐसजेवीऐनऐल की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कम्पनी ऐसजीईऐल के माध्यम से विकसित की जा रही है, जिसमें भारत सरकार की वित्त पोषण व्यावहार्यता अन्तर शामिल है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से उत्पन्न विदयुत का उपयोग सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्‍यक्ष या डिस्‍कॉम के माध्यम से किया जाएगा। नन्‍द लाल शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से सौर ऊर्जा का आवण्टन निकट भविष्य में ऐसजीईऐल और यूपीसीऐल के बीच हस्ताक्षरित होने वाले विदयुत ख़रीद करार के अनुसार होगा।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.