भारत में महात्मा गाँधी के दृष्टिकोण और नाथूराम गोडसे के दृष्टिकोण के बीच लड़ाई है
राहुल गाँधी ने आज की बैल्जियम के ब्रुसेल्स प्रैस क्लब में मीडिया के लोगों से बात
राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा है कि भारत में महात्मा गाँधी के दृष्टिकोण और नाथूराम गोडसे के दृष्टिकोण के बीच लड़ाई है। राहुल ने आज बैल्जियम के ब्रुसेल्स प्रैस क्लब में मीडिया के लोगों से बात की।
राहुल गाँधी ने कहा कि हमारे देश के स्वभाव को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि हमारे देश को राज्यों के संघ के रूप में वर्णित किया गया है, और हमारा मानना है कि हमारे संघ का सबसे महत्त्वपूर्ण पहलू इसके सदस्यों के बीच बातचीत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मानना है कि सत्ता को केन्द्रीकृत किया जाना चाहिए, धन को केन्द्रित किया जाना चाहिए और भारत के लोगों के बीच बातचीत को दबा दिया जाना चाहिए। राहुल गाँधी ने कहा कि यह महात्मा गाँधी के दृष्टिकोण और नाथूराम गोडसे के दृष्टिकोण के बीच की लड़ाई है।