अभी ज़मीन के बदले नौकरी मामले में मुक़द्दमा चलाने की इजाज़त नहीं मिली है, बोली सीबीआई
सीबीआई ने की यह कहकर चार्जशीट पर संज्ञान लेने की तारीख़ आगे बढ़ाने की गुज़ारिश जिसके बाद आठ अगस्त तक टाल दी गई अगली सुनवाई की तारीख़
केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को दिल्ली की रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में कहा है कि अभी सम्बन्धित विभाग से ज़मीन के बदले नौकरी मामले में मुक़द्दमा चलाने की इजाज़त नहीं मिली है। सीबीआई ने आज यह कहकर चार्जशीट पर संज्ञान लेने की तारीख़ आगे बढ़ाने की गुज़ारिश की जिसके बाद अगली सुनवाई की तारीख़ आठ अगस्त तक टाल दी गई।
कथित ज़मीन के बदले नौकरी मामले में आज रॉउज़ अवैन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी। अब इसकी सुनवाई की तारीख़ को आठ अगस्त तक टालना पड़ा है। इस मामले की चार्जशीट में बिहार के उप-मुख्यमन्त्री तेजस्वी यादव समेत पूर्व रेल मन्त्री लालू प्रसाद यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमन्त्री राबड़ी देवी और 14 अन्य लोगों के नाम हैं।