नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में लगाया गया आज से सभी हिन्दी फ़िल्मों पर प्रतिबन्ध
भारत में बनी फ़िल्म 'आदिपुरुष' में सीता के चित्रण और आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के चलते लिया गया है यह फ़ैसला
नेपाल की राजधानी काठमाण्डू में सोमवार से सभी हिन्दी फ़िल्मों के प्रदर्शन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यह फ़ैसला भारत में बनी फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता के चित्रण और आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के चलते लिया गया है। इस प्रतिबन्ध की घोषणा रविवार को ही की जा चुकी थी।
नेपाल की ओर से ‘आदिपुरुष’ में सीता को भारत की बेटी बताए जाने पर गहरी आपत्ति जताई गई है। काठमाण्डू के सभी सिनेमाघरों को लिखित रूप से हिदायत दी गई है कि जब तक इस फ़िल्म के इस सीन को हटाया नहीं जाता है तब तक काठमाण्डू के किसी भी हॉल में हिन्दी फ़िल्मों का प्रदर्शन न किया जाए।
काठमाण्डू महानगरीय क्षेत्र निगम (केऐमसी) के मेयर बालेन्द्र शाह ने कहा कि संवाद के आपत्तिजनक हिस्से को तीन दिन के भीतर हटाने के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। बालेन्द्र शाह ने काठमाण्डू महानगरीय क्षेत्र में सभी हिन्दी फ़िल्मों पर प्रतिबन्ध लगाए जाने सम्बन्धी फ़ैसले पर कहा कि ‘आदिपुरुष’ फ़िल्म के आपत्तिजनक संवाद को हटाए बिना इसे प्रदर्शित करने से अपूरणीय क्षति होगी।