कूनो में हुई चीता के दो और शावकों की मौत, दो महीने में हो चुकी है छह चीतों की मौत
मंगलवार को हो गई थी चीता के एक शावक की मौत और चल रहा था तीन शावकों का इलाज
मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क में वीरवार को चीता के दो और शावकों की मौत हो गई है। इस तरह दो महीने के अन्दर छह चीतों की मौत हो चुकी है। चीता के एक शावक की मौत मंगलवार को हो गई थी और तीन शावकों का इलाज चल रहा था।
कूनो में 27 मार्च को नामीबिया से लाई मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था। इनमें से एक की मौत मंगलवार को और दो की मौत आज हुई है। अब एक ही शावक बचा है जिसकी हालात गम्भीर है।