उधमपुर में टूटकर गिरा एक फ़ुटब्रिज, 80-85 लोग हुए घायल, 25 लोगों की हालत है नाज़ुक
उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गाँव में बैसाखी मेले के दौरान यह हादसा हुआ
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में शुक्रवार को एक फ़ुटब्रिज टूटकर गिर गया है। इस हादसे में 80-85 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 25 लोगों की हालत नाज़ुक है। घायल लोगों में सात बच्चे भी हैं। यह हादसा उधमपुर के चेनानी ब्लॉक के बैन गाँव में बैसाखी मेले के दौरान हुआ।
इस हादसे की जानकारी उधमपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ऐसऐसपी) विनोद ने दी। पुलिस और दूसरी टीमें मौक़े पर पहुँचकर बचाव के काम में लगी हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक उधमपुर के बैन गाँव में बैसाखी के मेले पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। ज़्यादा लोगों के चढ़ने से फ़ुटब्रिज टूट गया।
कहा जा रहा है कि इस फ़ुटब्रिज का निर्माण इस इलाक़े के लोगों ने ही पैसे जमा करके करवाया था।