हम अदाणी नहीं, प्रधानमन्त्री से पूछ रहे हैं, काँग्रेस ने साफ़ किया जेपीसी पर रुख़
जयराम रमेश ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम चाहते हैं कि अदाणी नहीं बल्कि मोदी जी चुप्पी तोड़ें
काँग्रेस ने बुधवार को कहा है कि हम अदाणी नहीं बल्कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से पूछ रहे हैं। काँग्रेस ने आज अदाणी मुद्दे को लेकर जेपीसी पर अपना रुख़ साफ़ किया।
जयराम रमेश ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हम चाहते हैं कि अदाणी नहीं बल्कि मोदी जी चुप्पी तोड़ें। जयराम ने कहा कि यह घोटाला सिर्फ़ शेयर बाज़ार तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और सरकार की नीतियों, नीयत और इरादों से भी जुड़ा है। जयराम रमेश ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की विशेषज्ञों की अदाणी केन्द्रित कमिटी अदाणी से सवाल करेगी, हम जो सवाल कर रहे हैं वो अदाणी से नहीं है, बल्कि प्रधानमन्त्री से है। जयराम ने कहा कि कमिटी और जेपीसी के बीच यही मौलिक फ़र्क़ है।