न्यायालय ने किया अडाणी मामले की जाँच में नाम सीलबन्द लिफ़ाफ़े में लेने से इन्कार

सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में वह ख़ुद कमिटी बनाएगा

सर्वोच्च न्यायालय ने अडाणी-हिण्डनबर्ग मामले की जाँच के लिए विशेषज्ञों के नाम सीलबन्द लिफ़ाफ़े में लेने से इन्कार कर दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में वह ख़ुद कमिटी बनाएगा।
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि वह मामले की जाँच में पारदर्शिता चाहता है जिस कारण केन्द्र सरकार का सुझाव नहीं माना जा सकता। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि केन्द्र सरकार के दिए नाम अगर दूसरे पक्ष को नहीं दिए गए तो पारदर्शिता की कमी होगी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि इस मामले में वह ख़ुद कमिटी बनाएगा।
याद रहे कि पिछली सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय के कहने पर इस मामले की जाँच के लिए केन्द्र सरकार विशेषज्ञों की कमिटी बनाने को तैयार हो गई थी। केन्द्र सरकार ने इन विशेषज्ञों के नाम सीलबन्द लिफ़ाफ़े में देने की पेशकश की थी।

You might also like

Comments are closed.