आयकर विभाग ने मारे ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के दिल्ली-मुम्बई ऑफ़िस पर छापे
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक अन्तर्राष्ट्रीय कर में गड़बड़ी के इल्ज़ाम के चलते की गई है बीबीसी पर यह कार्रवाई
आयकर विभाग (आईटी) ने मंगलवार को ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) के दिल्ली और मुम्बई स्थित ऑफ़िस पर छापे मारे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक बीबीसी पर यह कार्रवाई अन्तर्राष्ट्रीय कर में गड़बड़ी के इल्ज़ाम के चलते की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की 24 सदस्यीय टीम ने बीबीसी के दिल्ली के केजी मार्ग एरिया में एचटी टॉवर की पाँचवीं और छठी मंज़िल पर स्थित दफ़्तर पर छापे मारे। इस दौरान बीबीसी के स्टाफ़ के फोन बन्द करा दिए गए और सभी को बैठक-कक्ष में बैठने को कहा गया।
उधर, आईटी की टीम ने बीबीसी के मुम्बई के साँताक्रूज़ इलाक़े में बीबीसी स्टूडियो पर छापे की कार्रवाई की।