विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी समिति की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया यह फ़ैसला
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूरी दे दी है। यह फ़ैसला विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी समिति की बुधवार को हुई बैठक में लिया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तकनीकी समिति ने कोवैक्सिन के आपातकालीन इस्तेमाल को मंज़ूर किया जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सिन को मंज़ूरी दी।
ग़ौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले हफ़्ते कोवैक्सीन बनाने वाली कम्पनी भारत बायोटैक से अतिरिक्त जानकारी माँगी थी। भारत बायोटैक ने कोवैक्सिन के इस्तेमाल की मंज़ूरी के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सामने 19 अप्रैल को आवेदन किया था।