युवा भारत मोदी सरकार के विश्वासघात से तंग आ चुका है, बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारत के युवाओं के सपनों और आकाँक्षाओं को कुचल रही है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को कहा है कि युवा भारत मोदी सरकार के विश्वासघात से तंग आ चुका है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भारत के युवाओं के सपनों और आकाँक्षाओं को कुचल रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि युवाओं ने नौकरियों की आकाँक्षा की, लेकिन बदले में उन्हें 45 साल की सबसे ऊँची बेरोज़गारी दर मिली। खड़गे ने कहा कि लोग आर्थिक सशक्तीकरण चाहते थे, लेकिन बदले में बीजेपी ने कमरतोड़ महंगाई बढ़ा दी, जिससे उनकी बचत 47 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गई है। उन्होंने कहा कि वो सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए तरस रहे थे, लेकिन बदले में मोदी सरकार ने उन्हें लगातार बढ़ती आर्थिक असमानता दी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे अमीर पाँच प्रतिशत भारतीयों के पास भारत की 60 प्रतिशत से अधिक सम्पत्ति है, जबकि मध्यम वर्ग और ग़रीब पीड़ित हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महिलाओं, बच्चों, दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के ख़िलाफ़ अपराध कई गुणा बढ़ गए हैं। खड़गे ने कहा कि वो हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में एकता और सद्भाव चाहते थे, लेकिन उन्हें नफ़रत और विभाजन मिला।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.