सब्ज़ियों को अब आप उपहार के तौर पर दे सकते हैं, काँग्रेस ने कसा सरकार पर तंज
काँग्रेस ने आज बोला टमाटर, नींबू और अन्य सब्ज़ियों के दाम बढ़ने को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला
काँग्रेस ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि सब्ज़ियों को अब आप उपहार के तौर पर दे सकते हैं क्योंकि इनकी क़ीमत दिनों-दिन बढ़ रही है। काँग्रेस ने आज टमाटर, नींबू और अन्य सब्ज़ियों के दाम बढ़ने को लेकर केन्द्र सरकार पर हमला बोला।
काँग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आज सब्ज़ियों की एक टोकरी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वो एक गिफ़्ट बास्केट बनाकर लाई हैं। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस गिफ़्ट बास्केट में एक किलो टमाटर, एक किलो अदरक, एक किलो लहसुन और एक किलो हरी मिर्च है। सुप्रिया ने कहा कि बास्केट में कुल 1,070 रुपये का सामान है। उन्होंने कहा कि अन्यथा पैसे ख़र्च न करके शादी के मौसम में इसे गिफ़्ट के तौर पर दे सकते हैं।