यशवन्त सिन्हा होंगे राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार, विपक्ष ने लिया फ़ैसला
इससे पहले विपक्ष ने किया था शरद पवार, फ़ारुख़ अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गाँधी के नाम पर विचार
तृणमूल काँग्रेस के नेता यशवन्त सिन्हा राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। यह फ़ैसला मंगलवार को राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार की अध्यक्षता में आयोजित विपक्षी दलों की एक बैठक में लिया गया जिसमें यशवन्त सिन्हा भी मौजूद थे। काँग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि हम सभी विपक्षी दलों ने मिलकर फ़ैसला लिया है कि राष्ट्रपति चुनावों में यशवन्त सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।
याद रहे कि इससे पहले विपक्ष ने तीन अन्य नामों पर चर्चा की थी, लेकिन उन्होंने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने से इन्कार कर दिया था। विपक्ष ने शरद पवार, फ़ारुख़ अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गाँधी के नाम पर विचार किया था।
ग़ौरतलब है कि यशवन्त सिन्हा ने पहले ही पार्टी से इस्तीफ़े की पेशकश कर दी थी। सिन्हा ने कहा था कि अब वक़्त आ गया है कि एक बड़े राष्ट्रीय उद्देश्य के लिए पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए काम करें।