संविधान के बिना जनता की सरकार नहीं, अदाणी-अम्बानी की सरकार होगी, बोले राहुल गाँधी
राहुल गाँधी आज कर रहे थे उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि संविधान के बिना जनता की सरकार नहीं, अदाणी-अम्बानी की सरकार होगी। राहुल आज उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
राहुल गाँधी ने कहा कि इन चुनावों में बीजेपी-आरऐसऐस के लोग संविधान को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि इनके नेता कहते हैं कि जैसे ही वो चुनाव जीतेंगे, वैसे ही संविधान को ख़त्म कर देंगे।
राहुल गाँधी ने कहा कि देश के हर वर्ग को जो भी मिला है, वह संविधान से मिला है। राहुल ने कहा कि संविधान के बिना देश में जनता की सरकार नहीं होगी, अदाणी-अम्बानी की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि अगर संविधान ख़त्म हो गया, तो आपको पब्लिक सैक्टर में रोज़गार नहीं मिलेगा, आरक्षण ख़त्म हो जाएगा। राहुल गाँधी ने कहा कि देश में ग़रीबों के लिए सारे रास्ते बन्द हो जाएंगे।