अरबपतियों की क़र्ज़माफ़ी जितने पैसों से 25 साल तक किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जा सकता है
राहुल गाँधी ने आज किया गुजरात के पाटन में एक जनसभा को सम्बोधित
राहुल गाँधी ने सोमवार को कहा है कि अरबपतियों की क़र्ज़माफ़ी जितने पैसों से 25 साल तक किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जा सकता है। राहुल ने आज गुजरात के पाटन में एक जनसभा को सम्बोधित किया।
राहुल गाँधी ने कहा कि आज हिन्दुस्तान में 22 ऐसे लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानियों के पास है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं किया, बल्कि इन 22-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का क़र्ज़ माफ़ कर दिया। उन्होंने कहा कि इतने पैसों से 25 साल तक किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया जा सकता है। राहुल गाँधी ने कहा कि यह 24 साल का मनरेगा का पैसा है, जो इन्होंने माफ़ किया है।